दिनांक 12 सितम्बर को शाम 5 बजे झाबुआ में स्थानीय गादिया कॉलोनी के अष्टलक्ष्मी मंदिर पर आचार्य शिवरतन जी जोशी एवं मूल भागवत प्रवक्ता आचार्य गोविन्द जोशी तथा कथा वाचक हेमंत तिवारी के मार्गदर्शन मे पितृ भागवात का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम दिवस ढ़ोल ढमाको के साथ भागवत को विराजित किया गया। वही सुबह मंदिर पर सर्वप्रथम पितरों को तर्पण दिया गया