शेरनगर में तीन साल का मासूम अवि बारिश के दौरान गंदे नाले में बह गया। तीन दिन से चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। प्रशासन ने तालाब से पानी निकालने के लिए पालिका के दो पंपिंग सेट लगाए हैं। साथ ही नाले और तालाब की सफाई के लिए 25 मजदूरों को लगाया गया है। मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।