पालीगंज के फतेहपुर मोड़ के पास बाइक की टक्कर से घायल हुई महिला की इलाज के दौरान पीएमसीएच में हुई मौत। घटना को लेकर आक्रोशित हुए लोगों ने सड़क को जमकर विरोध जताया है। मृतका की पहचान रामलाल दास की पत्नी ज्ञानती देवी के रूप में की जा रही है। सड़क जाम बुधवार की देर शाम 7:45 के करीब लोगों ने किया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही।