नाथूसरी चौपटा के चौधरी देवीलाल चौक पर अचानक टायर फटने से एक ट्रक पलट गया। हादसे की वजह से चौक की ग्रिल भी टूट गई है। हालांकि ट्रक चालक बाल बाल बच गया। शुक्रवार को क्रेन की सहायता से ट्रक को रोड से हटाया गया। दोपहर 3 बजे के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि पंजाब के मानसा से ट्रक चालक बहादुर सिंह ट्रक में रोटा वेटर लेकर राजस्थान के जयपुर की ओर जा रहा था।