शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अल्लाहपुर इब्नेजई से 22 अगस्त की शाम घर के बाहर बंधे दो बकरे और एक बकरी के चोरी करने के मामले में पुलिस ने चार बकरी चोरों को घटना में प्रयुक्त कार और नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया । 22 अगस्त को अंजुम पत्नी जुल्फिकार निवासी अल्लाहापुर इबनेजयी ने बकरी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।