हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव डबलीराठान में एकराय होकर आये दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए टाउन जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस अस्पताल पहुंची और पुलिस ने घायल बुजुर्ग के पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।