अदलिया कमेटी ने रहमत नगर का पहला मामला, बुचन गली निवासी हनान खान का दूसरा मामला, सेरंगहातु की ज़मीन विवाद से जुड़ा तीसरा मामला और न्यू आज़ाद बस्ती के पति-पत्नी के आपसी नाइतेफाकी का चौथा मामला शामिल रहा। तीनों मामलों की गहन सुनवाई के बाद कमेटी ने अगली तारीख निर्धारित की, ताकि सभी पहलुओं पर विस्तार से विचार कर न्यायपूर्ण निर्णय दिया जा सके।