सामवेद की ध्रुवपद गायिकी के सुरीले स्वरों से जवाहर कला केंद्र का रंगायन सभागार गूंज उठा। मौका रहा,कला, साहित्य, संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार और जवाहर कला केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय 'जयपुर ध्रुवपद फेस्टिवल' के आगाज का। स्वागत जयपुर फाउंडेशन और विश्व ध्रुवपद गुरुकुल निर्देशित और क्यूरेट फेस्टिवल में कलाकारों ने प्राचीन ध्रुवपद गायिकी के श्रोताओं रहे.