सिवनी में केवलारी से उगली मार्ग पर एक अनूठी घटना सामने आई। रानी ताल क्षेत्र में सोमवार को एक बाघ यात्री बस के साथ कुछ दूर तक चलता रहा। जिसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। वन विभाग की ओर से लगाई गई फेंसिंग बाघ के लिए बाधा बन गई। वह फेंसिंग के बाहर आ गया था। बाघ बस के साथ-साथ चलता रहा और जंगल में वापस जाने का रास्ता ढूंढता रहा।