मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे पुलिस ने बताया कि कांधला थाने पर तैनात उपनिरीक्षक विक्रम सिंह की टीम क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान शक के आधार पर एक संदिग्ध को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुंदर बताया है, जो गांव डूढार का रहने वाला है।