लखनऊ में क्राइम सर्विलांस टीम पूर्वी जोन और थाना इन्दिरानगर की संयुक्त टीम ने दो शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। 22 अगस्त को योगेन्द्र पाल की पत्नी से सोने की चैन छीनने का मामला दर्ज हुआ था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी अहान अली (25) और साहिद अली (23) को आज़ाद नगर से गिरफ्तार किया।