एक जमीन कारोबारी को आरा अरवल रोड पर अपराधियों ने गोली मार जख्मी कर दिया। व्यक्ति की पहचान सखुआ निवासी 66 वर्षीय रामाशंकर सिंह के रूप में हुआ। अपराधियों ने जख्मी व्यक्ति को गोली उसके बाएं पैर के अंगुली में मारा है अपराधियों ने दो गोली जख्मी व्यक्ति को मारा घटना 11 जुलाई शुक्रवार के दिन दस बजे का बताया जाता है।