गुरुवार दोपहर 12:00 बजे भाजपा प्रखंड कमेटी के तत्वावधान में नारायणपुर ब्लॉक प्रांगण में प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य में अफसर शाही हावी है। बालू पत्थर बेचे जा रहे हैं। वहीं दूसरी और जननेता सूर्या हांसदा का फर्जी एनकाउंटर किया गया है। नगड़ी में उपजाऊ जमीन पर रिम्स टू बनाने की बात हो रही है सरासर गलत है।