देहरादून की बसंत विहार थाना पुलिस ने देहरादून के हरबंसवाला क्षेत्र से आरोपी धर्मेंद्र दास को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई करीब 1 लाख रुपये की ज्वैलरी और 16 हज़ार रुपये नगद बरामद किए। वादिनी माधुरी गर्ग ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घर से नगदी और ज्वैलरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।