हाटपिपल्या में मंडी गेट के सामने रविवार करीब 1 बजे सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार हाटपिपल्या के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं श्री मालवा पाटीदार न्यास मंडल के अध्यक्ष रामप्रसाद पाटीदार का डंफर की चपेट में आने से दुखद निधन हो गया जैसे ही हादसे की जानकारी नगर में लगी शोक की लहर छा गई ग्रह ग्राम मानकुंड में अंतिम संस्कार किया गया, पुलिस जांच में जुटी है!