असोगा गांव के बधार में घास काटने गई एक महिला को जहरीला सांप ने काट लिया। जहां गंभीर रूप से अचेत हो गई। घटना शनिवार को 11 की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना क्षेत्र के असोगा गांव निवासी बेचू राम की 60 वर्षीय पत्नी करीमा देवी बताई जाती है। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि महिला मवेशियों के चार के लिए गांव के बधार घास काटने के लिए गई थी।