रक्षाबंधन के पावन अवसर पर फन एंड लर्न स्कूल की छात्राओं ने थाना तिवारीपुर पहुंचेकर पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को राखी बांधकर उनके प्रति सम्मान और भाईचारे का संदेश दिया।छात्राओं ने थाना प्रभारी तिवारीपुर गौरव वर्मा सहित पूरी थाना टीम को राखी बांधते हुए उनके लंबे,स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की कामना की।उक्त की सूचना आज दिन शुक्रवार दोपहर 3 बजे मिली।