बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के चालान करने गई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर परिषद की टीम का दुकानदारों ने विरोध कर दिया। स्पेशल अभियान के तहत टीम ने कैथल, चीका और सीवन के दुकानदारों को 59 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसमें कैथल में 31 हजार, चीका में 20 हजार और सीवन में आठ हजार के करीब 12 चालान किए गए। सरकार और दोनों विभागों के उच्च अधिकारियों के आदेश पर ट