सिवनी नगर में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला। शनिवार को सिवनी के सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में कुछ आवारा कुत्ते एक छोटे बच्चे पर हमला करने का प्रयास करते नज़र आ रहे हैं। हालाँकि गनीमत रही कि बच्चे के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने मौके पर पहुंचकर बच्चे की जान बचा ली। इस घटना के सामने आने के बाद नगर में आक्रोश का माहौल है।