भीम विधायक ने फीता काटकर किया वीर तेजाजी वार्षिक भीम मेले का शुभारंभ, सैकड़ो क्षेत्रवासी रहे उपस्थित। वीर तेजाजी मंदिर पाटीया में वार्षिक भीम मेले की शुरुआत हो गई। भीम विधायक हरि सिंह रावत ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मेला सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और भाईचारे का प्रतीक है।