प्रखंड कार्यालय धोरैया में शुक्रवार की दोपहर करीब 12 बजे बीडीओ ने सभी पंचायत सचिवों व तकनीकी सहायकों के साथ बैठक की. बैठक में अगले एक सप्ताह में षष्ठम वित्त में 80 प्रतिशत और 15वीं वित्त में 60 प्रतिशत तक खर्च लाने का निर्देश दिया गया. संबंधित मुखिया से भी कार्य में गति लाने का अनुरोध बैठक के माध्यम से किया गया है.