दून पुलिस की ANTF टीम ने डॉग स्क्वाड के साथ सीमावर्ती चैक पोस्टों तथा झुग्गी झोपड़ियों में की गयी अचानक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान आशारोड़ी चैकपोस्ट पर बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन की तथा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित झुग्गी झोपड़ियों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर ANTF टीम (Sniffer डॉग की सहायता से मादक पदार्थों की तलाश हेतु सघन चेकिंग की गई।