पटना के गांधी मैदान में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर प्रशासन द्वारा की गई पानी की बौछार और लाठीचार्ज का विरोध तेज हो गया है। बिहार राज्य विद्यालय रसोइया यूनियन एटक, पश्चिम चंपारण के जिला अध्यक्ष लाल बाबू राम ने आज 24 अगस्त शाम करीब 5 बजे घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि – क्या अपनी हक की आवाज उठाना गुनाह है?