कोतवाली नगर क्षेत्र के,जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री केयर फंड से लगाया गया,ऑक्सीजन प्लांट कई महीनो से ठप हुआ है।जिसकी वजह से मरीजों को उनके बेड पर सीधे, ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है।टेक्निकल खराबी के चलते यह प्लांट महीनों से बंद पड़े हैं।सीएमएस डॉक्टर पुष्पेंद्र ने बताया है कि,शासन को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है। और,जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की गई।