ग्राम करहीकछार में शुक्रवार शाम लगभग 5बजे दिलीप पटेल अपने कुआं में गिरे हुए मुर्गी निकालने के लिए उतरा जो पानी में डूबने लगा जिसे देखकर उसके छोटे भाई दिनेश पटेल भी अपने भाई को बचाने कुआं में कूद गया। जहां दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई।शव कुआं से निकालकरPM के लिए भेजा गया। शनिवार कोPMके बाद दोनों भाइयों की शव परिजनों की सुपुर्द कर दी गई है।