सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची यूपी 112 पुलिस की गाड़ी ने घायल को पुवायां के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां घायल का इलाज किया जा रहा है। पुवायां नगर के कुरगंजा निवासी थोढी का 40 वर्ष का बेटा देवी घायल हो गया। उसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।