मंदसौर के नए पुलिस कप्तान एसपी विनोद कुमार मीणा ने रविवार शाम गरोठ थाने का औचक निरीक्षण किया। करीब तीन घंटे तक उन्होंने थाना रिकॉर्ड, लंबित प्रकरण और अपराधों की स्थिति की गहन समीक्षा की।इस दौरान एएसपी हेमलता कुरिल, एसडीओपी विजय कुमार यादव और थाना प्रभारी हरीश मालवीय मौजूद रहे।