सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बरेला गांव के रहने वाले प्रेम शंकर पुत्र चोखेलाल ने आरोप लगाया कि उनके बेटे विकास वर्मा के मोबाइल नंबर पर नदरई के रहने वाले साहिल ने फोन करके बुलाया और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर उनके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे उसके चोटें आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।