गोरलचौड़ मैदान में चल रहे मिनी गोरल कप फुटबॉल प्रतियोगिता में आज गुरुवार को एबीसी और सनशाइन के मध्य पहला मुकाबला खेला गया जिसमें टाइ ब्रेकर में एबीसी ने चार एक से मुकाबला जीत लिया। वही दूसरा मुकाबला एंजेल्स एकेडमी और मॉडर्न के बीच खेला गया जिसमें एंजेल्स ने 1-0से मुकाबला जीत लिया एंजेल्स की ओर से एकमात्र गोल शिवांश ने किया।