दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात पुलिस ने सोमवार शाम 5 बजे करीब जनपद में शिकोहाबाद सहित अन्य क्षेत्रों में नो हेलमेट – नो फ्यूल अभियान चलाया। पेट्रोल पम्पों पर दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया। बिना हेलमेट पाए गए 443 वाहन चालकों के चालान किये गए।