नगर में बिजली कंपनी की लापरवाही के चलते एक भैंस की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।आलोट के प्रमिला गंज निवासी नवीन पिता रामचंद्र मीणा ने बताया कि सुबह हाली घर से भैंस को खेत पर ले जा रहा था तभी रास्ते में ताल रोड पर खंबे के पास में चरने गई बिजली पोल के सपोर्ट में लगाएं तार में करंट उतर आया जिससे मौके पर ही मौत हो गई, मौके पर पहुंचे पटवारी ने पंचनामा बनाया।