अरवल के चंदन पुस्तक भंडार में शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे एक अज्ञात युवक ने गल्ले से 1600 रुपये चोरी कर फरार हो गया। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है। दुकान मालिक द्वारा फुटेज जारी कर युवक की पहचान में मदद की अपील की गई है। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।