चाचौड़ा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 46 के कालापहाड़ गांव स्थित पीतांबरा टी स्टॉल और कोल्ड ड्रिंक की दुकान पर बिना लाइसेंस के शराब बिक रही थी। 2 अप्रैल को सामने आई जानकारी में चाचौड़ा SDOP महेंद्र सिंह गौतम ने मुखबिर की सूचना पर बीते रोज जांच में होटल से 12 बोतल पावर बियर, एक कार्टून में 6 बियर की केन जप्त की है। दुकान मालिक पर आबकारी एक्ट में कार्यवाही की।