पसला के पास मंगलवार की शाम लगभग 6:00 बजे एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने दो पहिया वाहन में सवार राजकिशोर साहू को ठोकर मार दी। हादसे के बाद वाहन चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, राजकिशोर साहू अनूपपुर की ओर से कोतमा की ओर जा रहे थे, तभी यह दुर्घटना घटित हुई। हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है ।