जिले की ऊंचाहार तहसील में,एंटी करप्शन द्वारा रंगे हाथ ₹7000 के रिश्वत लेते पकड़े गए,पेश कर को जेल से छूटने के बाद फिर से इस,तहसील में तैनात कर दिया गया है।जिसको लेकर,शनिवार को जय किसान आंदोलन के पदाधिकारी ने, पीड़ित परिवार के साथ,जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है।और उप जिला अधिकारी ऊंचाहार व उनके पेशकार पर,कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।