कोंच नगर के धनुतालाब में गुरुवार की दोपहर करीब 2:00 बजे जल विहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, नगर के विभिन्न मंदिरों से भगवान के श्रीविग्रह धनुताल में लाए गए, श्रीविग्रहों को आकर्षक विमानों में सजाकर धनुतालाब मैदान तक लाया गया, रामलला सरकार का विमान गाजे-बाजे के साथ पहुंचा, वही पुजारी गोविंद दास ने मंत्रोच्चारण के साथ आरती और पूजा की है