मुरैना में इस बार शिक्षक दिवस को शिक्षकों ने काला दिवस के रूप में मनाया।NMOPS के बैनर तले डाइट परिसर में शिक्षकों ने उपवास रखकर OPS बहाली व ई-अटेंडेंस के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।कार्यक्रम में सुंदरकांड पाठ व सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान भी हुआ। शिक्षकों ने OPS बहाली,नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता,ई-अटेंडेंस बंद करने व शिक्षा के निजीकरण पर रोक की माँग की गई।