थानाक्षेत्र के शिल्हौरी स्थित एमाजोन कार्यालय से सामने से कर्मी जा अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर लिये। इस संबंध में मोटरसाइकिल के मालिक पटेढ़ी जलाल निवासी भगवान शर्मा के लिखित शिकायत पर बुधवार की दोपहर एक बजे से पुलिस ने कार्रवाई व जांच शुरु कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि वे एमाजोन कार्यालय में काम से गये थे और जब वापस निकले तो मोटरसाइकिल गायब थी।