कुशीनगर जिले के पड़रौना नगर के बलूचहा पुल के पास गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, एक स्कॉर्पियो कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गाड़ी चला रहे 40 वर्षीय नसरुद्दीन सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे से ठीक पहले वे गाड़ी से कूदकर बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई। नसरुद्दीन जंगल जगदीशपुर के हैं निवासी।