तहसील टहरौली क्षेत्र के ग्राम बमनुआ में आज गुरुवार को समय शाम के 6 बजे एक जहरीला सांप किंग कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया | जिसके बाद से स्थानीय लोगों ने सपेरे को बुला कर सांप को सकुशल पकड़वाकर कर उसे सुरक्षित छोड़ दिया है | जिसके बाद ही ग्रामीणों ने राहत भरी सांस ली है |