गौ सेवा में मदद करने वाले लोगों को मालनपुर में मंगलवार को लगभग 5:00 बजे राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने माल्यार्पण कर सम्मानित किया जिसमें दिनेश परिहार उर्फ (बंटू) निर परिषद सीएमओ सैयद रिहान अली जैदी, टोल प्लाजा मैनेजर सोमवीर सिंह भदोरिया सर्वेस शर्मा आदि सभी लोगों को सम्मानित किया गया।