बेरमो के सीसीएल बीएंडके एरिया के करगली आफिसर्स क्लब में शुक्रवार को बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ की अध्यक्ष में सीसीएल प्रबंधन व कोयलांचल विस्थापित संघर्ष मोर्चा के विस्थापितों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई। समय लगभग दो बजे बैठक में कारो परियोजना विस्तार को लेकर पेड़ो की कटाई में ग्रामीणों का सहयोग मांगा गया। एसडीएम मछुआ ने कहा कि कारो परियोजना का विस्तारकरण।