नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा तहसील के अंतर्गत चीचली नगर में 23 अगस्त को शहीद दिवस मनाया गया है शाहिद मंसाराम जी वीरांगना गौरा देवी की स्मृति में नगर के वरिष्ठ समाजसेवि जन उपस्थित रहे, गाडरवारा नगर कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन में शहीद दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होकर शनिवार के दिन शहीदी दिवस मनाया हमें जानकारी गाडरवारा कांग्रेस नगर अध्यक्ष जिनेशजैन द्वारा दी ।