रामनगर प्रखंड अंतर्गत जंगलवर्ती और अतिपिछड़ा दोन क्षेत्र में अचानक हरहा झिकरी और भपसा जैसी पहाड़ी नदियों में उफान आ गया. उसी दौरान नदी पार करते वक्त एक ट्रेक्टर ट्राली नल जल योजना के समाग्री पहुंचा कर वापस आ रहा था तेज धार में बह गए. ट्रैक्टर चालक ने समय रहते छलांग लगा दी और किसी तरह किनारे पहुंचकर अपनी जान बचा ली. हो हल्ला करने लगा, शुक्रवार सुबह 11 बजे