अलीराजपुर जिले में जीवन उमंग बालिका छात्रावास ग्राम मालवई मैं शुक्रवार शाम 4:30 बजे सेवा भारती आलीराजपुर जिला की साधारण सभा की बैठक संपन्न हुई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक में माननीय विभाग संघचालक श्री भूपेंद्र जी कसेरा विभाग प्रचारक श्री दिनेश जी तेजरा श्री रविंद्र जी प्रांतीय संगठन मंत्री सेवा भारती श्री अभिषेक जी चतुर्वेदी थे।