पुलिस थाना झाकड़ी के तहत नंती गांव में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से आज बुधवार करीब 4:00 मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान दौलत राम पुत्र शिवलाल उम्र 57 वर्ष निवासी नंती के रूप में बताई गई है। पुलिस ने धारा 194 BNSS तहत केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।