सोनवर्षा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम 4 बजे सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध बुधवार प्राथमिक दर्ज कर ली है। मृतक के परिजनों के दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। बता दें कि एनएच-319 आरा-मोहनियां मार्ग पर सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी।