फरियादी छोटू राय पिता हरिराम राय निवासी ग्राम बैथनी की में मुख्य रोड प्रतीक्षालय के पास ग्राम बैठनी में किराने की दुकान है। जहां पर रात में अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़ दुकान के अंदर से नगदी एवं समान चोरी कर लिया। घटना के बाद फरियादी ने मामले की जानकारी भानगढ़ पुलिस को दी है। पुलिस में मामला दर्ज का मामले की जांच शुरू की है।