श्री मणिमहेश यात्रा से लौटे अमृतसर के लोगों ने चम्बा में आपबीती सुनाई है। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पूरा प्रबंध किया है। रहने, खाने- पीने सहित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। श्री मणिमहेश यात्रा मार्ग से लोग वापिस लौट चुके हैं। यह वीडियो शुक्रवार सुबह 10.30 बजे मीडिया के साथ सांझा की गई है।