दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक चौधरी रामकुमार ने खालटू और कंपनी बाग गांव का दौरा किया, जहां हाल ही में सुबाथु के पास आए फ्लैश फ्लड से भारी नुकसान हुआ है। फ्लड के कारण इन गांवों में भारी मात्रा में गाद भर गई और कई पेड़ गिर गए, जिससे खेत बाउड़ी, हैंडपंप, बोरवेल, ग्रीन हाउस, दो टैंक और मशरूम प्लांट को नुकसान पहुंचा है।